शशि थरूर बोले- CAA के बाद अगर NRC-NPR लागू हुआ तो ये जिन्ना की जीत

291

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शन और विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 44 दिनों से इस कानून के विरोध में धरना-प्रदर्शन जारी है. शाहीन बाग की तर्ज पर देश के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें महिलाएं बढ़चढ़ कर भाग ले रही हैं. जबकि विपक्ष भी सीएए और एनआरसी को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है. शशि थरूर ने नागरिकता संशोधन कानून पर एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सीएए को लेकर फिर से बयान दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, थरूर ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के बाद अगर राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) लागू हो जाता है तो पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना जीत जाएंगे. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद जिन्ना की विचारधारा इस देश में जीत रही है. उन्होंने कहा कि अब भी देश के सामने रास्ता बचा है.