शहर में चार की जगह साढ़े सात घंटे गायब रही बिजली

354

मरम्मत कार्य के कारण शहर के आधे हिस्से में बुधवार को दोपहर से शाम तक शटडाउन से बिजली गायब रही। लोगों को उम्मीद थी कि घोषणा के अनुसार शाम में काम खत्म होते ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी। लेकिन, देर शाम तक कई इलाकों की बिजली गायब रही। इस दौरान सभी इलाके से एनबीपीडीसीएल के अधिकारियों को फोन किए जाते रहे। लेकिन शाम तक कार्यपालक अभियंता कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे।

इस मरम्मत के कारण रात नौ बजे तक अधिकतर इलाकों में बिजली गायब होने से लोगों में आक्रोश था। शटडाउन की पूर्व घेाषणा के कारण शहरावासी दिन तो बिजली के बिना किसी तरह काट लिए, लेकिन शाम होते हुए वे बिजली के इंतजार में परेशान होने लगे। लोगों की शिकायत थी कि बिजली विभाग के अधिकारी उनके फोन ही नहीं उठाते हैं। उल्लेखनीय है कि एनबीपीडीसीएल ने मरम्मत कार्य के कारण शहर के अधिकतर हिस्सों में शटडाउन की घोषणा की थी। इसका असर शहर के बीबीगंज, ब्रह्मपुरा, राहुल नगर के अलावा एमआईटी से जुड़े हिस्सों पर पड़ा। इन इलाकों में चार घंटे के शटडाउन की जगह करीब साढ़े सात घंटे से ऊपर बिजली गुल रही। इस अवधि में चंदवारा, एमआईटी व सीआरपीएफ फीडर को शटडाउन किया गया था। इस तीनों फीडर से हजारों उपभोक्ता जुड़े हैं। विभाग ने घोषणा की थी कि दोपहर दो बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

आज एसकेएमसीएच फीडर रहेगा प्रभावित

एनबीपीडीसीएल ने घोषणा की है कि मेंटेनेंस वर्क के कारण गुरुवार को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक 33 केवी एसकेएमसीएच फीडर बंद रहेगा। इस फीडर से जुड़े इलाकों में दोपहर दो बजे के बाद ही बिजली आएगी। इस फीडर से करीब 30 हजार आबादी जुड़े हैं। इन्हें बिजली से संबंधित सारे काम गुरुवार को सुबह 10 बजे से पूर्व निपटा लेना होगा।