शाहजहांपुर रेप केस: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को राहत, इलाहाबाद HC से मिली जमानत

304

प्रयागराज: पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद चिन्मयानंद के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़ हो गया है. जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया है. दो से तीन दिनों में चिन्मयानंद जेल से बाहर आ जाएंगे. जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 16 नवम्बर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
कोर्ट ने चिन्मयानंद की बीमारी, एसआईटी जांच पूरी होने और केस का ट्रायल शुरू होने के आधार पर जमानत दी है. स्वामी चिन्मयानंद पर शाहजहांपुर की एलएलएम छात्रा के यौन शोषण का आरोप लगाया था. चिन्मयानंद को पिछले साल 20 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया था.