शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले युवक के पास 7 साल से था तमंचा, पुलिस की पूछताछ जारी

364

शाहीन बाग धरने के खिलाफ फायरिंग करने वाले कपिल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जिस तमंचे से उसने गोली चलाई थी, वह उसके पास सात साल से था। कपिल तमंचा खरीदने को लेकर बार-बार अपने दो दोस्तों के नाम ले रहा है। पुलिस ने दोनों दोस्तों से भी पूछताछ की। पुलिस ने पूर्वी दिल्ली में हथियार तस्करों की सूची तैयार की है और यह भी पता लगा रही है कि वारदात के पीछे किसी संगठन की भूमिका तो नहीं है।

आरोपी कपिल ने बताया कि सात साल पहले अपने बड़े भाई की शादी में दोस्तों के बीच टशन दिखाने के लिए उसने तमंचा खरीदा था। इसी तमंचे से उसने भाई की शादी में फायरिंग की थी। इसके बाद उसने दोस्तों की शादियों में भी इससे कई बार फायरिंग की।

साथियों से भी पूछताछ
पुलिस ने आरोपी के दो दोस्तों से भी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि कपिल ने उन्हें यह तमंचा रखने को दिया था, लेकिन बाद में कपिल ने उनसे तमंचा ले लिया था। उन्होंने अंतिम बार यह तमंचा दो साल पहले देखा था।

यह भी पढ़ें- शाहीन बाग में फायरिंग, दिल्ली के 2 दिन में दूसरा फायरिंग.

दो दिन की रिमांड पर सौंपा
कपिल गुर्जर को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने शहीन बाग में फायरिंग के आरोपी कपिल गुर्जर की तीन दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ दो दिन की ही हिरासत दी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शाहीन बाग में फायरिंग के पीछे किसी और की साजिश या किसी संगठन का हाथ तो नहीं है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कपिल गुर्जर को क्या किसी संगठन ने हथियार दिया था।

यह भी पढ़ें- http://शाहीन बाग इलाके में फायरिंग, पुलिस की गिरफ्त में बोला शख्स- देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी

दोस्तों को बताकर पहुंचा था शाहीन बाग
पुलिस की जांच में सामने आया कि शाहीन बाग में वारदात को अंजाम देने से पहले वह अपने दोस्तों के साथ गांव में मौजूद था। वहां कपिल अपने दोस्तों से बोलकर आया था कि वह शाहीनबाग जा रहा है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि वहां गोली चलाएगा।

जांच में सहयोग नहीं दे रहा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कपिल जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस शनिवार से ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने तमंचा कहां से लिया था, लेकिन कपिल यह नहीं बता रहा है। वह यह भी नहीं बता रहा है कि वह वारदात से पहले किन लोगों के संपर्क में था।