शाह बोले- PM के कहने पर पुलिस ने शरजील के खिलाफ दर्ज किया देशद्रोह का केस

304

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम पर निशाना साधा है. दिल्ली के रिठाला में सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आपने शरजील इमाम का एक वीडियो देखा होगा, जिसमें वह नॉर्थ-ईस्ट को भारत से अलग करने की बात करता है. उसने देश को बांटने की बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली पुलिस को उसके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने का कहा. पीएम मोदी के कहने पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है.
अमित शाह ने कहा ‘मोदी सरकार में ये अधिकार सबको है, केजरीवाल जी आपको भी है, गाली देनी है तो हमें दे दो या हमारी पार्टी को दे दो, लेकिन अगर कोई भारत माता के टुकड़े करने की बात करेगा, तो आपको जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा.’
अमित शाह ने कहा कि कुछ समय पहले JNU में ‘भारत तेरे टुकड़े हो एक हजार’ नारे लगे थे. प्रधानमंत्री ने इन नारे लगाने वालों को उठाकर जेल में डाल दिया, लेकिन ये कहते हैं कि उन्हें वाणी की स्वतंत्रता का अधिकार है.शाह ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक प्रताड़ित अल्पसंख्यकों के लिए प्रधानमंत्री CAA लेकर आएं. इस पर केजरीवाल बोलते हैं कि भाजपा को पाकिस्तानियों की चिंता है. जब से विभाजन हुआ है तब से दिल्ली में लाखों शरणार्थी आए हैं, वो लोग हमारे हैं. हमारे भाई-बहन हैं. उनकों आप पाकिस्तानी कहते हो, शर्म आनी चाहिए.