शेयर बाजार : नौ दिन की तेजी खत्म, गिरकर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

522

मुंबई: पिछले 9 दिनों से लगातार शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हो रहे थे. लेकिन आज 10वें दिन शेयर बाजार गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स 63.38 अंक गिरकर 34,331.68 अंक पर और निफ्टी 22.50 अंक लुढ़ककर 10,526.20 अंक पर बंद हुआ.

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत के चलते शेयर बाजार में लगातार 10वें दिन दोपहर तक तेजी देखी गई थी जो बाद में बदले रुझान में परिवर्तित हुई. बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़ गया था, वहीं निफ्टी भी 10,600 अंक के करीब पहुंच गया था. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 110.13 अंक यानी 0.32% की बढ़त के साथ 34,505.19 अंक पर खुला था. पिछले नौ सत्र के कारोबार में इसमें 1,375.99 अंक की बढ़त देखी गई थी.

इसी प्रकार एनएसई निफ्टी भी 30.70 अंक यानी 0.29% की तेजी के साथ 10,579.40 अंक पर पहुंच गया था.