पटना में पत्रकारों से बातचीत में मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद साहसी आदमी है। हर विपरित परिस्थिति को अपने पक्ष में करने में माहिर हैं। जेल से जब वो छूटे थे तो हाथी से आये थे, सोचिए कि कोई भी व्यक्ति जेल से छूटेगा तो वो हाथी से आयेगा, लेकिन दुनिया को दिखलाने के लिए वो आये थे।
मांझी ने कहा कि उसी प्रकार से चारा घोटाले में हेयरिंग की बात हो, या फिर जो जमीन को लेकर उनपर आरोप लगाया जा रहा हो। इन सब मामलों में जांच उनके हित में है, राज्य के हित में हैं। लेकिन इसकी जांच बिहार के एजेंसी से नहीं बल्कि बिहार के बाहर की एजेंसी से होना चाहिए।
इसके साथ ही मांझी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी को बचाने के लिए यह चाहते हैं कि लालू प्रसाद कैसे कमजोर हो। जिससे वो बने रहे।