संयुक्त सचिव ने बिस्फी में जाति आधारित गणना कार्य का किया निरीक्षण 

192

बीडीओ प्रकोष्ठ में बैठक करते संयुक्त सचिव

 

मधुबनी /बिस्फी : संतोष गिरी- बलहा पंचायत के वार्ड संख्या सचिव,सामान्य प्रशासन विभाग के किशोर कुमार प्रसाद जाति आधारित गणना कार्य का बलहा पंचायत में निरीक्षण किया।ज्वाइंट सेक्रेटरी ने वार्ड संख्या आठ और नौ में भवनों का प्रगणकों द्वारा किये गये नंबरिंग,परिवार के मुखिया भाग-2

का अवलोकन किया। उन्होंने पर्यवेक्षकों को भवन एवं मकानों पर इस प्रकार की नंबरिंग करने का निर्देश दिया कि वह जल्दी मिटे नहीं।इसके लिए केके प्रसाद ने विशेष हिदायत दी।बलहा पंचायत के बाद संयुक्त सचिव ने बीडीओ प्रकोष्ठ में बीडीओ ,जोनल पदाधिकारी,पर्यवेक्षकों के साथ प्रखंड में कराये जा रहे जाति आधारित गणना कार्य की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने सभी को तय सीमा के भीतर काम समाप्त करने को निदेशित किया। बिस्फी में किये जा रहे गणना के बारे में पूछे जाने पर संयुक्त सचिव ने कहा कि प्रखंड में काम ठीक ढंग से चल रहा है। समीक्षा बैठक में प्रभारी सीओ पूजा कुमारी, बीपीआरओ चन्द्रदेव प्रसाद, बीईओ महेश पासवान, उमेश कुमार,जीवेन्द्र कुमार,राजेश झा,सुधीर कुमार मंडल, संतोष कुमार,आदि लोग मौजूद थे