सड़क पर जलजमाव को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प । थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला को कराया शांत

479

खोदावन्दपुर (बेगूसराय)- प्रखंड के सागी पंचायत अंतर्गत नुरूल्लाहपुर गांव में शुक्रवार को पीसीसी सड़क पर जलजमाव को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला को शांत किया.तथा दोनों पक्ष से एक-एक कर के घटना के बारे में पूछताछ की. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों की उदासीनता से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.पानी जमा रहने के कारण दुर्गन्ध फैल रहा है.जलजमाव के कारण कभी भी किसी समय महामारी फैल सकती है. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. यहां तक की दो चार पहिये वाले वाहनों को भी आने जाने में काफी कठिनाई होती है. ग्रामीणों ने सड़क के बगल में नाला बनाने की बात कह रहे थे.घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव,मनरेगा जेई नरेश यादव,मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार ने भी घटना की तहकीकात कर रहे थे. घटनास्थल पर दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग मौजूद थे.