सदाक़त आश्रम में भी गुंजा सम्प्रदयिक दंगे के आरोपी कांग्रेस विधायक पर करवाई कि माँग

889

आज दिनांक 8 अप्रैल को बिहार प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के स्वागत में सदाक़त आश्रम में आयोजित सभा में जब श्री गोहिल भाषण दे रहे थे और कांग्रेस के सेक्युलर किरदार की चर्चा कर रहे थे तभी बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता इबरार अहमद रज़ा ने औरंगाबाद में सम्प्रदायिक दंगो के आरोपी विधायक आनंद शंकर पर पार्टी द्वारा करवाई की मांग की गई , इस अवसर उनके बगल में बैठे अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव व विधायक डा.शकील अहमद खान ने समझाया कि जाँच रिपोर्ट आने के बाद पार्टी आलाकमान को अवगत कराया जायेगा और उचित करवाई होगी.
“कांग्रेस गांधी जी की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है अगर उसके किसी विधायक पर इलज़ाम लगता है तो जाँच कर तुरन्त करवाई होनी चाहिए , कांग्रेस का मूलाधार वोट भी अल्पसंख्यक है ऐसे में पार्टी की छवि को धूमिल करने वाले विधायक पर अविलंब करवाई होनी चाहिए “