समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मारी

473
समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर 3 लोगों को गोली मार दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

समस्तीपुर : शहर के स्टेशन रोड में गुरुवार की देर रात स्क्रैप व्यवसायी बद्री गोयनका के घर में घुस कर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में व्यवसायी बद्री गोयनका के साथ उनकी पत्नी सोनम और पुत्री कुक्कु गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बद्री को चार गोली है, जबकि पत्नी और पुत्री को एक-एक गोली लगी है.

बताया जाता है कि अपराधियों ने करीब आठ राउंड फायरिंग की है. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी को इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. यहां बद्री और उनकी पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बताया जाता है कि अपराधी दो बाइक से पहुंचे थे. अपराधियों ने गेट को खोलवाने के साथ ही उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी स्टेशन की ओर भाग निकले. बद्री के कमीज के पॉकेट में रखे मोबाइल में भी एक गोली लगी है, जो मोबाइल में ही फंस कर रह गयी.

इधर, घटना की सूचना पर सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, एसपी के ओएसडी चतुर्वेदी सुधीर कुमार एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने घटना की छानबीन की. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है.