सांसद अशोक कुमार यादव और विधायक हरिभूषण ठाकुर ने, बिस्फी प्रखंड में किया वृक्षारोपण।

821

डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से लेकर डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जन्मजयंती 6 जुलाई तक भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार जगवन चहुटा मण्डल क्षेत्र के सिंगिया महावीर मन्दिर बलहा घाट बिस्फी विद्यापति स्मारक प्रखंड मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर के साथ बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में माननीय सांसद डॉ अशोक यादव एवं बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कार्यकर्ताओं के साथ हजारों फलदार वृक्ष का पौधा लगाए।इस क्रम में सदुल्हपुर पंचायत निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो रामएकबाल ठाकुर के कुछ समय पहले हुए पुत्र के दुखद व असामयिक निधन को लेकर सांसद व विधायक ने उनके परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया।इस भावुक अवसर पर सांसद व विधायक ने दिवंगत पंकज ठाकुर जो कि भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे उनके नाम पर भी दो वृक्ष लगाए।वृक्षारोपण के क्रम में सांसद व विधायक का जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मण्डल भाजपा की ओर से सभा का आयोजन भी किया गया जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा बुलेट ने किया।सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद डॉ अशोक यादव ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने के उपरांत कहा श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश की आजादी के बाद देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।भारत उनके इस ऋण से कभी मुक्त नही हो सकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से 370 हटाकर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।मोके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक हरिभूषण ठाकु र बचोल ने कहा पेड़ पौधे ही जीवन का आधार है अतः हमें अपने आस पास वृक्षारोपण के साथ जलाशयों को भी शुद्ध एवं स्वक्ष रखने के लिए संकल्पित होना होगा।पर्यावरण की सुरक्षा ही हमारे जीवन को सुरक्षित रख सकती है।उन्होंने लोंगो से कोरोना का टीका लगाने का भी आग्रह किया।मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा बुलेट ने कहा कल 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मजयंती पर सभी बूथ अध्यक्ष पुष्पांजलि अवश्य करे।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा,प्रकाश झा,कन्हाई चन्द्र झा,रमेश मण्डल,मुन्ना ठाकुर अविनाश पश्वान मनोज यादव विकास झा,नीरज नुनु सुनील साह,राजीव झा,मनोज सहनी,संजीव झा,भोगेन्द्र यादव प्रयाग साह,संजीव झा जयंत झा घनश्याम ठाकुर मुखिया मनोज झा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमलोग उपस्थित थे।