सिटी में होगी हाइब्रिड व्हीकल चैलेंज और गो कार्टिंग रेस हाइब्रिड फार्मूला रेस – 19 राज्यों से 90 टीम्स लेंगी हिस्सा

521
  • इंटरनेशनल एफ1 रेसर मीरा इरडा होंगी हिस्सा
  • रेस का उद्देश्य भारत में क्लीन और और ग्रीन एनर्जी, स्किल बेस्ड एजुकेशन और मोटरस्पोर्ट्स के समाज का विकास
  • 2 चरणों में होगी प्रतियोगिता
  • बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में होगा फिनाले

ग्रेटर नॉएडा: इम्पीरियल सोसाइटी ऑफ़ इनोवेटिव इंजिनियर्स इंजीनियरिंग-डिप्लोमा छात्रों, और प्रोफेशनल्स के लिए एशिया की सबसे बड़ी हाइब्रिड व्हीकल और गो कार्टिंग रेस का चौथी बार आयोजन करने जा रही है। इस रेस को 2 भागों में आयोजित किया जायेगा, जिसमे रेस का पहला भाग 17 से 19 जनवरी को गलगोटिया यूनिवर्सिटी और 20 से 21 जनवरी को भारत के एक लौते फार्मूला रेसिंग ट्रैक बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित होगा, यह जानकारी आईएसआईइ के प्रेसिडेंट विनोद के गुप्ता ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने आगे बताया कि हमने कोयम्बटूर, बेंगलुरु और भोपाल में विभिन्न रेस ट्रकों में इस रेस को तीन बार सफलतापूर्वक आयोजित कर चुके हैं। इंडियन कार्टिंग रेस और हाइब्रिड व्हीकल चैलेंज में 19 राज्यों से 90 टीम्स इस कम्पटीशन में हिस्सा ले रही हैं, जिसमे 1 महिला टीम और 8 इलेक्ट्रिक व्हीकल टीम शामिल होंगी। प्रतियोगियों का उत्साह और प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल एफ1 रेसर मीरा इरडा और इंटरनेशनल फास्टेस्ट वुमन रैली ड्राईवर बानी यादव इस रेस में मौजूद रहेँगी। इस रेस के बाद 22 जनवरी को गलगोटिया यूनिवर्सिटी में एचआर एंड प्लेसमेंट ड्राइव का भी आयोजन किया जायेगा जिसमे 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। आईएसआईइ-एचवीसी और आईकेआर हर वर्ष उपयोगिताओं, नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देता आ रहा है। इस रेस का एक स्पष्ट दृष्टिकोण है कि भारत में क्लीन और और ग्रीन एनर्जी, स्किल बेस्ड एजुकेशन और मोटरस्पोर्ट्स के समाज का विकास किया जाए। प्रेस कांफ्रेंस में टीवीएस मोटर्स के आर एंड डी इंजीनियर, गलगोटिया यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर रेनू लूथरा, मैकेनिकल डिपार्टमेंट के डीन प्रोफेसर सतापथी और आईएसआईइ के मैकेनिकल हेड मनीष कुमार भी मौजूद थे।