सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, ‘संतों और ऋषियों पर हिमाचल प्रदेश के लोगों की गहरी आस्‍था’

597

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, ‘संतों और ऋषियों पर हिमाचल प्रदेश के लोगों की गहरी आस्‍था’

श‍िमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और राज्य के लोगों की संतों और ऋषियों पर गहन आस्था है. उन्होंने कहा कि हमें संतों के जीवन से सीख लेनी चाहिए, क्योंकि वे हमारी संस्कृति व धर्म के ध्वजवाहक हैं.

शिमला के पास कुफरी में स्वामी नारायण मंदिर वैदिक महापूजा और मूर्ति प्रतिष्ठान समारोह में भाग लेने पहुंचे ठाकुर ने कहा कि समाज में सौहार्द लाने में संत महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे संतों के आगमन से राज्य को निश्चित तौर पर लाभ प्राप्त होता है.

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में स्वामी जी का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भौतिकतावाद के इस युग में हम अपनी मानवता, मूल्यों तथा संस्कृति को कहीं न कहीं पीछे छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंत में प्रत्येक मनुष्य को यह एहसास अवश्य होता है कि उसने वास्तव में जो कुछ हासिल किया है, उससे कहीं अधिक कीमती खोया है.