सीटीयू बसों की सेवा पूर्ण रुप से बहाल, सोशल मीडिया पर साइबर टीम की नजर

647

जेएनएन, पंचकूला। ट्राईसिटी में बसों की कनेक्टिविटी फिर से शुरू हो गई है। सीटीयू की बसें अब चंडीगढ़ ही नहीं, पंचकूला और मोहाली भी चलने लगी हैं। इसके अलावा पंचकूला की सिटी सर्विस भी बहाल कर दी गई है। पंचकूला डिपो की बसें पहले की तरह चंडीगढ़ आना शुरू हो गई हैं। पिछले दस दिनों से लोगों को हो रही दिक्कतें अब लगभग खत्म हो गई हैं।

बसें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी वाहन बंद होने से लोगों को चंडीगढ़ आने में भी दिक्कत हो रही थी। अब बसों के साथ ऑटो और इंटरनेट शुरू होने के बाद एप कैब भी शुरू हो गई हैं। पंचकूला से अब दूसरे शहरों को भी बसें जा रही हैं। इसके अलावा नाकों पर भी अब ढील दी जा रही है। पहले जैसी सख्ती अब किसी भी नाके पर नहीं देखी जा रही। बिना रुके वाहन नाकों से गुजर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर साइबर की नजर

इंटरनेट शुरू होने के बाद तेजी से पंचकूला हिंसा के वीडियो वायरल हो रहे हैं। विभिन्न नाम चर्चा घरों की आलीशान छिपी तस्वीरें और वीडियो  लगातार शेयर हो रहे हैं। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के डेरे में प्रवेश करने और लग्जरी सामान का वीडियो भी सामने आ चुका है।

इंटेलीजेंस की रिपोर्ट यह है कि सोशल मीडिया के माध्यम से डेरा समर्थक फिर से एकजुट होने की कोशिश में हैं। इसको देखते हुए ही साइबर टीम सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। बताया जा रहा है कि शेयर की जा रही सामग्री का रिकॉर्ड रखा जा रहा है।