चेन्नई: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के चेन्नई स्थित आवास पर छापेमारी की. 63 वर्षीय नटराजन जुलाई 2011 से लेकर दिसंबर 2013 तक यूपीए-2 के शासनकाल में पर्यावरण मंत्री थीं.
सूत्रों के अनुसार सीबीआई उन तीन शिकायतों की जांच कर रही है जिनके अनुसार यूपीए शासन के दौरान नटराजन ने पर्यावरण मंत्री रहते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया था.
2015 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी. उस वक्त उन्होंने पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया था कि पहले तो राहुल गांधी ने उन्हें पर्यावरण की रक्षा करने का निर्देश दिया और बाद में 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले सार्वजनिक रूप से उनके फैसलों की आलोचना की.
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.