बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी इस मसले पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम सीबीआई जांच की मांग नहीं करते हैं क्योंकि बिहार पुलिस जांच करने में सक्षम है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, ‘अगर सुशांत सिंह राजपूत के पिता चाहते हैं तो वह सीबीआई जांच की मांग कर सकते हैं। हम सीबीआई जांच की मांग नहीं कर रहे हैं क्योंकि बिहार पुलिस इस आत्महत्या मामले की जांच करने में सक्षम है।’
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार
सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना के राजीवनगर थाने में एक एफआईआर दर्ज कराने के बाद इस आत्महत्या मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम मुंबई गई हुई है। बिहार के डीजीपी ने कहा, ‘हमारी टीम मुंबई में है और हमारे वरिष्ठ एसपी वहां अपने समकक्ष के साथ लगातार संपर्क में हैं। शुक्रवार को हमारी टीम डीसीपी क्राइम से मिली और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सहयोग करेंगे। वे भी सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। फिर वे हमें सभी दस्तावेज मुहैया कराएंगे।’
पांच अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
सुशांत के पिता की तरफ से पटना में दर्ज कराई गई एफआईआर में रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया गया है। रिया ने पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है। इस मामले में पांच अगस्त को शीर्ष अदालत में सुनवाई होगी। बिहार पुलिस रिया के याचिका का कोर्ट में विरोध करेगी और इसके लिए बिहार सरकार की तरफ से एक कैविएट भी दाखिल किया गया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने भी शुक्रवार को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कैविएट दाखिल किया था। बिहार के डीजीपी के मुताबिक, दोनों पक्षों को इस मामले में फैसला आने का इंतजार है।
‘बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस बुरा व्यवहार नहीं कर रही’
कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस जांच करने गई बिहार पुलिस की टीम का सहयोग नहीं कर रहे हैं और उनके साथ बुरा व्यवहार कर रही है। इस मामले पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में डीजीपी पांडे ने कहा, ‘मुंबई गई हमारी टीम ने हमें सूचित किया है कि मुंबई पुलिस ने किसी भी तरह से उनके साथ बुरा व्यवहार नहीं किया है। मैं मुंबई पुलिस द्वारा बिहार पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार के बारे में चल रही सभी रिपोर्ट्स की निंदा करता हूं।’
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई से कराने के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान भी शनिवार को आया। उन्होंने एक निजी न्यूजचैनल से बात करते हुए कहा कि अगर सुशांत राजपूत के पिता सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो बिहार सरकार जरूर सिफारिश करेगी। उन्होंने कहा कि सुशांत के पिता के एफआईआर के बाद भी हमारी पुलिस मुंबई जांच के लिए पहुंची है।