सुशील मोदी ने कहा, राजद का आरोप सही निकला तो सारी संपत्ति कर दूंगा लालू के नाम

651

बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि राजद ने जो मेरे उपर आरोप लगाए हैं वो सही निकले तो मैं अपनी सारी संपत्ति लालू यादव के नाम कर दूंगा।
पटना [जेएनएन]। लालू परिवार और बीजेपी के नेता सुशील मोदी के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। राजद की तरफ से अपने उपर लगे आरोपों पर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने मेरे उपर जो आरोप लगाए हैं वो बेबुनियाद हैं और अब मैं उनपर मानहानि का केस करूंगा।
सुमो ने कहा कि राजद ने जो आरोप मुझ पर लगाए हैं, उनके प्रमाण दे दें तो मैं अपनी सारी संपत्ति लालू प्रसाद को दे दूंगा। मोदी ने कहा कि राजद प्रवक्ता ने बगैर किसी दस्तावेजी प्रमाण के आनाप-शनाप आरोप लगा दिए हैं। इससे उनके द्वारा लगाए आरोप का मामला दबने वाला नहीं। राजद सिर्फ लालू परिवार की अवैध ढंग से अर्जित की गई अकूत संपत्ति के मामले को दूसरी दिशा देने के लिए बगैर किसी आधार के आरोप लगा रहा है।
मेरे बेटों के पास तो मोटरसाइकिल भी नहीं: सुमो
मोदी ने कहा कि उनके बेटों के पास तो मोटरसाइकिल तक नहीं, फिर बीएमडब्ल्यू और ऑडी की बात ही क्या? जबकि लालू प्रसाद के बेटे के पास 29 लाख की मोटरसाइकिल मौजूद है। इसके अलावा जो कुछ है उनके प्रमाण हैं। यदि राजद के पास मेरे बेटे या परिवार की संपत्ति का कोई दस्तावेज है तो उसे पेश करे। सिर्फ आरोप लगा देने से कुछ प्रमाणित नहीं होने वाला।
मोदी ने राजद प्रवक्ता के आरोपों पर नाराजगी भी प्रकट की और कहा कि वे अपने आरोपों को प्रमाणित करें नहीं तो वे उन्हें कानूनी नोटिस भेजेंगे।
दिन और समय तय करें मैं आ जाउंगा राजद ऑफिस
मोदी ने कहा कि उन्हें राजद की बहस की चुनौती स्वीकार है, लेकिन इसके लिए राजद को कहीं जाने की जरूरत नहीं। हम छोटे भाई हैं, लालू प्रसाद ही दिन और समय करें। मैं ही राजद दफ्तर आ जाउंगा। लालू प्रसाद किसी समय उनके बहस कर लें। वे सारे दस्तावेज भी उसी दिन सबके समक्ष पेश कर देंगे। यही अपेक्षा उनकी भी है। लालू प्रसाद और उनके परिवार के लोग भी मेरे ऊपर लगाए सारे आरोपों के दस्तावेज पेश कर दें।
राजद की धमकी से डरने वाला नहीं हूं
मोदी ने कहा कि वे ऐसे आरोपों से घबराने वाले नहीं। न ही राजद की किसी धमकी से डरने वाले हैं। लालू परिवार ने अवैध तरीके से अकूत संपत्ति कमाई है, इसके सारे प्रमाण उनके पास मौजूद हैं। यही नहीं उन्होंने इसे छुपाकर और भी बड़ा गुनाह किया है।
लालू परिवार का अवैध संपत्ति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी रहस्यात्मक है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे अप्रत्यक्ष रूप से इसे संरक्षण दे रहे हैं। नीतीश कुमार सारे आरोपों की जांच कराएं। यही नहीं जो संपत्ति छुपाकर अर्जित की गई और जिसकी जानकारी छुपायी गयी, उसपर वे सख्त कार्रवाई करें।