सेलिंग में भारत के नाम एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज LIVE Asian Games Day 13

747

18वें एशियाई खेलों का आज 13वां दिन है। सेलिंग स्पर्धा में आज भारत को एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल मिले। ये मेडल पुरुष और महिला वर्ग में प्राप्त हुए। भारतीय मुक्केबाज पिछले मुकाबले में आंख में लगी चोट के कारण सेमीफाइनल से अनफिट करार दे दिए गए हैं। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिलेगा। स्क्वैश महिला टीम के सेमीफाइनल में मलेशिया को 2-0 से हराकर भारत ने कल होने वाले फाइनल में जगह बना ली है। भारत के लिए आज महिला हॉकी टीम फाइनल में जापान को हराकर गोल्ड मेडल जीतना चाहेगी। टेबल टेनिस में भारतीय महिला खिलाड़ी मणिका बत्रा से मेडल की आस थी, लेकिन वो प्रि-क्वॉर्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं। वहीं शरत भी अंतिम-16 में हारकर बाहर हो गए हैं। बॉक्सिंग में भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल जीतकर सोना जीतने की उम्मीद को जिंदा रखना चाहेंगे। एशियन गेम्स का 12वां दिन भारतीय एथलीट्स के नाम रहा, जिसमें 3 गोल्ड मेडल भारत के नाम आए। भारत ने 12वें दिन का खेल पदक तालिका में 13 गोल्ड सहित कुल 59 पदकों के साथ 8वें स्थान पर समाप्त किया।