स्वाइन फ्लू की चपेट में आमिर खान और किरण राव, हफ्ते भर नहीं लेंगे किसी प्रोग्राम में हिस्‍सा

557

मुंबई: हिंदी फिल्‍मों के ‘मिस्‍टर पर्फेक्‍शनिस्‍ट’ अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्‍नी किरण राव स्‍वाइन फ्लू की चपेट में आ गए हैं. हालांकि दोनों अस्‍पताल में भर्ती नहीं हुए हैं और उनके घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है. 52 वर्षीय आमिर और उनकी पत्‍नी किरण रविवार को पुणे में एक एनजीओ के कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने वाले थे.

अभिनेता के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘‘आज पानी फाउंडेशन की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने पुष्टि की कि उन्हें यह बीमारी (स्वाइन फ्लू) हो गयी है. उनका घर पर ही इलाज किया जा रहा है.’’ आमिर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रक्त की जांच करवाने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें स्वाइन फ्लू है और अब वे कम से कम एक हफ्ते तक किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे.

सूत्रों ने कहा, ‘‘संक्रमण के कारण वे (आमिर और किरण) पानी फाउंडेशन के सबसे महत्वपूर्ण दिन, वार्षिक पुरस्कार वितरण, पर मौजूद नहीं थे.’’ शाहरुख खान व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए.