हनीट्रैप में फंसे गुजरात के BJP सांसद, महिला ने मांगे 5 करोड़ रुपए

515

गुजरात के वलसाड से भाजपा के सांसद भी हनी ट्रैप में फंस गए हैं। महिला ने दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे उनसे पांच करोड़ रुपये मांगे हैं।

सांसद डॉ. केसी पटेल ने दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने महिला के खिलाफ उगाही की कोशिश व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

इस महिला ने ही पिछले साल हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य शादीलाल बतरा के खिलाफ भी दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। समझौते के लिए बतरा से पांच करोड़ रुपये मांगे गए थे। बाद में महिला अदालत में बयान से मुकर गई थी।

बताया जाता है कि महिला ने डेढ़ करोड़ रुपये वसूल लिये थे। महिला इंदिरापुरम में रहती है। उसने कानून की पढ़ाई की है, लेकिन वकालत नहीं करती है।

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

शुरुआती जांच में पुलिस ने पाया है कि महिला सांसदों को लक्षित कर उन्हें ब्लैकमेल करने का गिरोह चलाती है। पहले वह सांसदों से मदद मांगती है और बातचीत में उन्हें फंसा लेती है।

बाद में मुलाकात या चाय के बहाने सांसदों को अपने इंदिरापुरम स्थित घर ले आती है। जहां वह उनके आपत्तिजनक स्थिति में तस्वीरें और वीडियो बना लेती है। दिल्ली पुलिस अब आरोपी महिला करी कॉल डिटेल खंगाल रही है।

नशीला पदार्थ पिलाया और आपत्तिजनक तस्वीरें लीं : सांसद

भाजपा सांसद डॉ. केसी पटेल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि महिला कई माह पहले किसी काम से उनकी कोठी पर मिलने आई थीं। दोनों में लगातार बातचीत होती रही। बाद में महिला ने उन्हें अपने घर बुलाया। वहां नशीला पदार्थ मिला शीतल पेय पीने से वह गहरी नींद में सो गए।

तब महिला ने उनके साथ आपत्तिजनक हालत में तस्वीरें खींच लीं। होश आने पर उसने सांसद को तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि अगर वह उसे पांच करोड़ रुपये नहीं देंगे तब वह उनके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा देगी। वह शिकायत दर्ज कराने इंदिरापुरम थाने भी चली गई।

सांसद ने जब उसे रुपये देने का आश्वासन दिया तो वह मान गई। रुपये न देने पर वह राजनीतिक भविष्य खराब करने की धमकी देने लगी। शुक्रवार को सांसद ने पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से ईमेल पर शिकायत की। आयुक्त के निर्देश पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

महिला दुष्कर्म के आरोप पर कायम

उधर, पीड़ित महिला ने सांसद डॉ. केसी पटेल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे अपने सरकारी आवास पर तीन मार्च को रात्रि में खाने पर बुलाया और दुष्कर्म किया।

इससे पहले भी सांसद उससे कई बार दुष्कर्म कर चुके हैं। साथ ही सांसद ने इस बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

सूत्रों के मुताबिक वैसे, यह मामला पटियाला हाउस कोर्ट भी जा चुका है। जहां कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पटेल के खिलाफ लगे दुष्कर्म के आरोप के जांच के आदेश दिए हैं।