हरदोई-लखनऊ राज्यमार्ग पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

471

हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई-लखनऊ राज्यमार्ग पर हुए सड़क हादसेमें एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

हरदोई-लखनऊ राज्यमार्ग पर बघौली थाना क्षेत्र के लोधी गांव के पास एक दंपति अपनी दो वर्षीय बच्ची के साथ साइकिल से कहीं जा रहा था, तभी पीछे से तेज गति से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतकों की पहचान 40 वर्षीय शमसुद्दीन, 38 साल की शायरा और दो साल की मुफ़्लिसा  के रूप में की गई है. पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.