हिमाचल में दर्दनाक हादसा, आवारा कुत्तों के झूंड ने 7 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला

484

शिमला: हिमाचल प्रदेश से दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें कुत्तों के तांडव ने एक बच्चो की जिंदगी छीन ली. सिरमौर जिले में एक बहुत ही भयावह घटना में आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने सात साल एक बच्चे पर हमला करके उसे नोचकर मार डाला.

पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी एक श्रमिक का बेटा विक्की पास के पौंटा उपमंडल के अमरकोट गांव के बाजार से घर लौट रहा था. रास्ते में कुत्तों ने उस पर हमला किया. उन्होंने बताया कि बच्चे की आवाज सुनकर ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन आक्रामक कुत्तों के हमले में उनमें से तीन व्यक्ति भी घायल हो गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को सिर, गले, गर्दन और पेट पर कई चोटें आयी थीं. बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. डीएसपी पौंटा प्रमोद चौहान ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है. एसडीएम पौंटा एच एस राणा ने बताया कि शोक संतप्त परिवार को 20 हजार रुपये की राशि दी गई है.

अमरकोट गांव के मुखिया राकेश मेहरालू के अनुसार आवारा कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला करने के बारे में प्रशासन को पूर्व में कई बार शिकायत की गई लेकिन उसने उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि घटना से ग्रामीण भयभीत हैं और वे अब अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं.