102 साल के अमिताभ और 75 के ऋषि कपूर

558

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बन गए हैं 102 साल के बुज़ुर्ग और 75 साल के उनके बेटे बने हैं ऋषि कपूर.

जी हां, उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनने वाली फ़िल्म ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ और ऋषि कपूर एक साथ नज़र आने वाले हैं.

ये फ़िल्म लेखक- निर्देशक सौम्या जोशी के कामयाब गुजराती नाटक ‘102 नॉट आउट’ का फ़िल्म रूपांतरण है.

दरअसल ये पिता – पुत्र की प्रेम कहानी है. फ़िल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है और जुलाई अंत तक समाप्त होगी.

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर करीबन 26 साल के बाद बड़े परदे पर साथ दिखेंगे. पिछली बार दोनों अभिनेताओं ने 1991 की फ़िल्म ‘अजूबा’ में काम किया था.

अमिताभ और ऋषि कपूरइमेज कॉपीरइटTWITTER

कई हिट फ़िल्मों का हिस्सा रहे अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर एक साथ ‘अमर अक़बर एंथनी’, ‘कभी कभी’, ‘कुली’ और ‘नसीब’ जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है.

उमेश शुक्ला की पिछली फ़िल्म में ऋषि कपूर अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ फ़िल्म ‘आल इज़ वेल’ में नज़र आए थे. अब देखना है कि ये जोड़ी बड़े परदे पर इस बार क्या जादू बिखेरती है.