12 अगस्त की रात को दिन की तरह चमकेगा आसमान, जानिए क्यों?

1467

क्या आप जानते है कि 11-12 अगस्त की रात अंधेरा नहीं होगा. जी हां इस रात को आसमान में खूब रोशन दिखाई देगी. हर कोई इस खबर को लेकर हैरत में है. कुछ लोग सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है? वहीं कुछ लोग इसे कुदरत का करिशमा मान रहे हैं. इन सबके बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं तो वैज्ञानिक तथ्यों को आधार मानते हुए इसे एक खगोलीय घटना मात्र समझ रहे है. वर्तमान युग में विज्ञान चाहे कितनी भी प्रगति कर ली हो, लेकिन ब्रह्मांड में अभी भी बहुत सारी गुत्थी ऐसी है जो अनसुलझी है. मतलब आज भी आकाश में होने वाली घटनाएं वैज्ञानिक समुदाय के लिए रहस्य बनी हुई हैं.

ऐसा ही कुछ 11-12 अगस्त की आधी रात होने जा रहा है. खगोलविदों (एस्ट्रोनॉट्स) के मुताबिक उस रात आसमान से धरती पर उल्का पिंडों की बारिश होने वाली है. खगोलविदों को मानना है कि ऐसी घटना हरेक साल जुलाई से अगस्त के बीच होती है लेकिन इस बार उल्का पिंड ज्यादा मात्रा में गिरेंगे, इसलिए कहा जा रहा है कि 11-12 अगस्त की रात आसमान में अंधेरा नहीं बल्कि उजाला होगा.

ऐस्ट्रोनोमी-फिजिक्स डॉट कॉम की एक वायरल स्टोरी के मुताबिक, इस साल होने वाली उल्का पिंडों की बारिश इतिहास के उल्का पिंडों की बारिश से सबसे ज्यादा चमकीली और रोशनी वाली होगी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी इसकी पुष्टि की है. नासा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल गिरने वाले उल्का पिंड की मात्रा पहले के मुकाबले ज्यादा होगी. नासा के मुताबिक इस साल 11-12 अगस्त की मध्यरात्रि में प्रति घंटे 200 उल्का पिंड गिर सकते हैं. नासा के मुताबिक उत्तरी गोलार्द्ध में इसे अच्छे तरीके से देखा जा सकता है.