25 जून से अमेरिका दौरे पर PM मोदी, 26 को ट्रंप से होगी मुलाकात

406

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा 25 जून से शुरू होने जा रहा है. जहां 26 जून को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात होगी. दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात होगी और इसी दिन दोनों नेताओं के बीच आधिकारिक बातचीत भी होगी.

ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत में दोनों देशों के आपसी संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के बारे में चर्चा होगी और साथ ही भारत-अमेरिका के बीच स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने पर चर्चा होने की संभावना है.

पिछले सप्ताह अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट ने जून के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाशिंगटन दौरे की पुष्टि की थी.

स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता हीदर नौहर्ट ने डेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा था कि हम भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन में मेजबानी के लिए तैयार हैं. मुझे विश्वास है कि यह दौरा इस महीने के आखिर में होगा.

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा होगा. हालांकि दोनों नेताओं के बीच फोन पर अब तक तीन बार बातचीत हो चुकी है.

बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ प्रधानमंत्री मोदी की आठ बार मुलाकात हुई थी. इस दरम्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार अमेरिका के दौरे पर गए और बराक ओबामा साल 2015 में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत दौरे पर आए.