2550 बोतल शराब एक महेंद्रा मैजिक वैन के साथ तीन शराब धंधेबाज गिरफ्तार

600

2550 बोतल शराब एक महेंद्रा मैजिक वैन के साथ तीन शराब धंधेबाज गिरफ्तार बस के बगिया में छुपा रखे थे 85 कार्टून शराब

मधुबनी/हरलाखी: हरलाखी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 17 बोरी में 85 कार्टून में 2550 बोतल शराब के साथ एक महिंद्रा मैजिक वैन को जब्त किया है. वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हरलाखी पुलिस ने तीन धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात एएसआई ध्यानी पासवान सशस्त्र बल के साथ पीपरौन चौक पर गस्ती कर रहे थे. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि राहुल कुमार पिता चंदेश्वर साह घर बासोपट्टी थाना बासोपट्टी दूसरा ऋषिराज चौधरी पिता संजीव चौधरी घर कलना थाना हरलाखी तीसरा सुनील कुमार पिता गणेशी पासवान घर इजरा थाना रहिका तीनों नेपाल से भारी मात्रा में शराब लेकर आया है और प्राथमिक विद्यालय के बाँस के पीछे बगिया में सभी बोरियों को छुपा रहे है. सूचना की पुष्टि हेतू जब पुलिस पहुंची तो पुलिस की गाड़ी की रौशनी को देखकर भागने लगा हरलाखी थाना पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए तीनो व्यक्ति को धर दबोचा । वहाँ पर लगी एक महिंद्रा मैजिक वैन को तलाशी लेने पर उस पर लदे 85 कार्टून शराब बरामद हुआ।

. इस बाबत हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि तीनो शराब धंधेबाज को कानूनी कारवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है