26 साल के युवक कि गला काट कर नृशंस हत्या

312

बिस्फी के ससरमा में युवक की गला काटकर हत्या

संतोष गिरी।बिस्फी

बिस्फी थाना क्षेत्र के ससरमा में एक 26 साल के युवक कि गला काट कर नृशंस हत्या कर दी गयी है। मृतक मो शमसेर गांव के ही मस्जिद में अजान पढाया करता था। सूचना मिलने पर बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भिजबाया।मामले को लेकर मृतक के पिता मो अख्तर के आवेदन पर गांव के ही मो तौकीर,मो सरवर पर मो शमशेर की हत्या करने का आरोप है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक उसका पुत्र एक पैर से विकलांग था। मस्जिद के उत्तर वाली कमरे में रहा करता था ।घटना के दिन खाना खाकर मस्जिद में पहुंचा।इसी बीच सूचना मिली की उसके पुत्र की गलाकाट कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी।दर्ज प्राथमिकी में आरोपितों द्वारा
जान से मारने की भी धमकी देने की बात बतायी गयी है। थानाध्यक्ष बिस्फी ने बताया कि मामले की जांच हर एंगेल से की जा रही है।