27अगस्त को पटना के गाँधी मैदान मे भाजपा भगाओ देश बचाओ विशाल रैली होगी -राजद सुप्रीमो

612

राजगीर 4-5-2017:27 अगस्त को पटना के गाँधी मैदान मे विशाल भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली होगी ,जिसमे देश के सभी धर्म निरपेक्ष पाटी के कद्दावर नेता भाग लेंगे !ये घोषणा राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद ने राजगीर के अंतराष्ट्रीय कन्वेन्शन सेंटर मे तीन दिनों से चल रहे राजद प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए की !उन्होंने राजद के पदाधिकारियों को निदेश दिया की गठबंधन के विरुध्द कोई बयान न दें !संघर्ष से ही सत्ता मिलेगी !राजद के जिला एवम प्रखंड के पदाधिकरी जल्द से जल्द बूथ लेवेल की समिति का गठन कर लें !
श्री प्रसाद ने कहा कि राजगीर और बोधगया का गौरवशाली इतिहास रहा है !ये जगह ज्ञान और अध्यात्म की रही है !भगवान बुद्ध को यहाँ ही ज्ञान का प्रकाश मिला था !भगवान महावीर ,गुरुनानक और हज़रत मखदूम सर्फुद्दीन याहिया मनेरी की कर्म भूमि रही है !बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है !बापू ने चम्पारण से सत्याग्रह किया और देश ने उन्हें महात्मा बनाया !उन्होंने यहाँ के किसानों की स्थिति को देखा उनके दुख दर्द को जाना !देश को जोड़ा और आजादी की लड़ाई का शंखनाद यहाँ से ही किया !वैशाली मे ही दुनियाँ का पहला लोक तंत्र का गठन हुआ था !दुनियाँ को लोक तंत्र का पाठ बिहार ने ही पढ़ाया था !शेर शाह सूरी ने ज़मीन की पैमाइश कराई !देल्ही से लाहौर तक की आलीशान सड़क बनाई और दुनियाँ को विकाश का रास्ता दिखाया !बिहार सदा से प्रयागशाला रहा है !यहाँ ही नालंदा और विक्रमशीला विश्विद्यालय थे !भगवान महावीर ने अहिंसा परमो धर्मों का संदेश दिया था !बिहार मे अनेकों धर्मों का तीर्थ स्थान है !
आज जब हमारे बिच बापू ,लोहिया ,अम्बेडकर ,जयप्रकाश ,कर्पुरी ठाकुर जी नहीँ हैं !ऐसे समय मे हमसब कि जिमेदारी और बढ़ गई है !भाजपा के हाथों मे देश सुरक्षित नहीँ है नफरत और भेद भाव को बढ़ाया जा रहा है !असंगठित छेत्र के लॉगों की हालत खराब है !पूँजीपतियों का बोल वाला है !भाजपा ने चुनाव प्रचार मे कहा था कि वे सरकार बनने के 15दिनों के अन्दर सब खाता धारी के खाते मे 15-15लाख जमा करा देंगे !हर वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे !बिहार को 1.25लाख करोड़ का विशेष पॅकेज देंगे !मगर कुछ नहीँ किया !झांसा और ठगी कर वोट ले लिया !नोटबंदी से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को भारी नुकसान हुआ !उनका रोजगार छीन लिया गया !बेरोज़गारी बढ़ी है !उपभोक्ताबाद को बढ़ावा दे कर देश के पैसे को चंदहाथों मे देने का काम किया जा रहा है !56″का सीना दिखाने वाले कहाँ गये !सीमा पर हमारे जवान को जान गंवाना पर रहा है !छतीसगढ़ मे नक्सलियों के हाथों हमारे जवान शहीद हो रहे हैं !rss देश मे अशांति फैलाना चाहता है !भेद -भाव के आधार पर देश को टूकड़ा -टूकड़ा करना चाहता है !लोक तंत्र और संविधान पर हमले होरहे हैं !मंडल आयोग की अनुशंसा को डाईल्यूट करने का प्रयास हो रहा है !पिछड़ी जाति ,अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यको के साथ भेद भाव की नीति अपनाई जारही है !पुरी के शंकराचार्य ने दलितों के मंदिरों मे प्रवेश को अनुचित बताया था !जातीय और धार्मिक आधार पर भेद भाव को समाप्त करेंगे !
श्री प्रसाद ने कहा की अनुशासन के साथ तीन दिनों का प्रशिक्षण शिविर चला और इसमे विभिन्न छेत्र मे काम करने वाले विद्वानों ने अपने विचारों को रखा जिसे राजद पदाधिकरीओ ने ध्यान से सुना !उन्होंने कहा की शिविर का उदेश्य जिस तरह से लड़ाई मे जाने से पहले सैनिकों को प्रशिक्षित करना होता है उसी तरह हम भी अपने कार्यकर्ता को प्रशिक्षित कर रहे हैं ताकि वे मज़बूती से विचार धारा और सिद्धांत की लड़ाई लड़ सकें !
इस अवसर पर स्वास्थ मंत्री श्री तेज प्रताप यादव के नेतृत्व मे चल रहे धर्म निरपेक्ष सेवा संघ (dss)की पत्रिका का लोकार्पण राजद सुप्रीमो ने किया !
प्रशिक्षण शिविर को पूर्व मंत्री यथा श्री रघुवंश प्रसाद सिंघ ,श्री जयप्रकाश नारायण यादव ,श्रीमती कांति सिंघ ,श्री अशरफ अली फातमी,राजद नेता यथा up श्री अशोक कुमार सिंघ ,केरल श्रीमती अमीतापो ,कर्नाटक श्री मोहम्मद याकूब ,झारखंड श्री गौतम सागर राणा ,तेलंगाना श्रीमती शोभा यादव ,गुजरात श्री असलम मल्लिक,तमिलनाडु श्री गौरी शंकर यादव ,पूर्व सांसद श्री रामजी मांझी ,विधायक श्री कुमार सरबजीत ,विधायक श्रीमती सीमा हेम्ब्रुम ,पूर्व विधान पार्षद श्री तनवीर हसन ,विधान पार्षद श्री कमरे आलम ने भी सम्बोधित किया और कहा की गरीबों पर अत्याचार नहीँ होने देंगे !भाजपा को देश से उखार फेकेँगे !आज़ादी की लड़ाई मे सब ने कुर्बानी दी और खून बहाया था ! संविधान ने सब को बराबरी और वोट का अधिकार दिया है !
मंच का संचालन प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री रामचंद्र पूर्वे ने किया !इस अवसर पर राजद के विभिन्न 8 प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई !
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ,स्वास्थ मंत्री श्री तेज प्रताप यादव ,राजसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती सहित राजद के सभी मंत्री एवम विधायक सहित राजद के सभी वरीय पदाधिकरी उपस्थित थे !