3 दिन बंद रहेंगे बैंक, त्यौहारी सीजन में ऐसे निपटें कैश की किल्लत से

455

बैंक से जुड़ा कोई भी काम आप 3 अक्टूबर से पहले नहीं कर पाएंगे. इसकी वजह है कि अगले तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे. कल महीने का आखिरी शनिवार है, तो वहीं रविवार को भी बैंक छुट्टी की वजह से बंद रहेंगे. इसके बाद सोमवार अर्थात 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर बैंक बंद रहेंगे.

कर लें अपनी तैयारी

इन तीन दिनों को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी कर लीजिए. बैंकों के अलावा कई सरकारी आॅफिसों में भी इन तीन दिनों में कोई काम नहीं होगा. ऐसे में सरकारी दफ्तरों से जुड़े अपने काम को उसी हिसाब से प्लान कर लीजिए.

इस चीज का भी रखें ख्याल

बैंक बंद होने के साथ ही अब बैंकों के एटीएम भी मंगलवार को ही रिफिल हो पाएंगे. ऐसे में कोशिश कीजिए कि आप अपने पास जरूरी कैश का इंतजाम कर के रखें. ताकि आपको किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े.

ऐसे निपटें कैश की किल्लत से

त्यौहारी सीजन में बैंक बंद होने का खलल न पड़े. इसके लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं. घर के लिए सामान खरीदने के लिए आप अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल ज्यादातर किराना स्टोर्स वाले पेटीएम से पेमेंट लेते हैं, तो आप इसके जरिये पेमेंट कर के भी अपनी किराना की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

आॅनलाइन शाॅपिंग का भी है आॅप्शन

अगर आपको लगता है कि कैश न होने से आप जरूरी गिफ्ट या सामान लेने के लिए आपको मंगलवार तक इंतजार करना पड़ेगा, तो इसकी जरूरत नहीं है. आप फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-रिटेलर की वेबसाइट पर आॅनलाइन शाॅपिंग कर सकते हैं और वन डे डिलीवरी का आॅप्श चुन सकते हैं. इससे आपको जरूरी सामान लेने के लिए मंगलवार तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

ऐसे भेजें पैसे

आपको किसी को अर्जेंट पैसे भेजने हैं, तो ये काम भी आप बैंक बंद होने के दौरान आसानी से कर सकते हैं. आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का यूज कर के अपने सगे संबंधियों को पैसे भेज सकते हैं. इसके अलावा बैंकों के ऐप हैं, जिनके जरिये आप अपने कई काम निपटा देने चाहिए.