बाबा राम रहीम की करीबी हनीप्रीत पर एक लाख का इनाम, शहर में लगे पोस्टर!

645

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर के समाजसेवी ने बलात्कार के दोषी बाबा राम रहीम की राजदार हनीप्रीत पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित करते हुए शहर में जगह-जगह उसके पोस्टर चस्पा करायें हैं. राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर शहर के समाजसेवी फकीरेलाल भोजवाल कलेक्ट्रेट में धरने पर भी बैठे. वहीं, दूसरी ओर शहर में हनीप्रीत के वांटेड लिखे पोस्टर भी चस्पा कराये.

भोजवाल ने ‘भाषा’ को बताया कि भले ही राम रहीम की खास शिष्या पर पुलिस ने कोई इनाम ना घोषित किया हो लेकिन मैंने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. शहर में पोस्टर लगवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसलिए लगवाए गए हैं ताकि लोग उसका चेहरा पहचान सकें.

नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि लोकतंत्र में कोई भी किसी विषय को लेकर धरने पर बैठ सकता है. भोजवाल द्वारा शहर में हनीप्रीत के पोस्टर चस्पा कराने की सूचना पुलिस को सूचना दे दी गई है.

बलात्कार के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाये जाने के बाद से लापता उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां की हरियाणा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि वह नेपाल भाग गयी है.