हैदराबाद में असदउद्दीन के साथ शादी रचाने जारही हैं सानिया मिर्ज़ा की बहन अनम मिर्ज़ा,जानिए

521

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस की सनसनी माने जाने वाली सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्ज़ा इन दिनीं काफी चर्चाओं में हैं क्योंकि उनकी शादी की चर्चाओं को लेकर सोशल मीडिया का बाज़ार गर्म है,जबकि अनम पेरिस में छुट्टियां मना रही हैं।

अनम की फ़ोटो सोशोल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है,इन तस्वीरों को देखकर कई लोग अनम की शादी की पुष्टि कर रहे हैं. दरअसल, अनम ने जो फोटो शेयर की है, उसमें साफ तौर पर लिखा है कि ब्राइड टू बी, यानी होने वाली दुल्हन. तस्वीर में अनम के पीछे जो गुलाबी रंग के गुब्बारे सजाए गए हैं, उन पर ब्राइड टू बी लिखा गया है और अनम इस फोटो में मुस्कुराती हुईं नजर आ रहीं हैं।

अनम (Anam Mirza) की इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उन्हें शुभकामनाएं देने वालों की मानो बाढ़ सी आ गई है. कई लोगों ने जहां उन्हें नए जीवन की शुभकामनाएं और बधाई दीं हैं, वहीं कई ने तो ये सवाल भी पूछ लिया है कि क्या अनम पेरिस में बैचलर पार्टी दे रहीं हैं।

खबरों के अनुसार, सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की बहन अनम मिर्जा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के बेटे मोहम्मद असादुद्दीन (Mohammad Asasuddin) के साथ डेट कर रहीं हैं. दोनों अक्सर अपनी एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं।

ब्राइड टू बी की तस्वीर ने अनम (Anam Mirza) और असादुद्दीन (Mohammad Asasuddin) की शादी की अटकलों को और तेज कर दिया है. माना जा रहा है कि दोनों जल्दी ही निकाह करने वाले हैं. हालांकि अनम और असदउद्दीन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जब असादुद्दीन से पूछा गया कि बड़ा दिन कब आने वाला है तो उन्होंने इतना ही कहा कि मैं जल्दी आपके पास वापस लौटूंगा।

सानिया मिर्जा की करीबी दोस्त और फिल्ममेकर फराह खान ने भी कुछ दिन पहले अनम की ओर इशारा करते हुए ब्राइड टू बी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. सानिया और अनम मिर्जा के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फराह खान ने लिखा था कि पिल्लो टॉक, जब मिर्जा बहनें साथ हों तो उनके साथ समय बिताना जरूरी हो जाता है. अनम और सानिया मिर्जा ने पेरिस में ली गई अपनी और भी तस्वीरें शेयर की हैं।