अरवल : रहबर फ्री कोचिंग सेंटर शाही मोहल्ला अरवल में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा ये देश संविधान से चलता है और संविधान के निर्माता बाबा साहिब भीम राव अम्बेडकर ने पूरे विश्व मे भारत का सब से सुन्दर संविधान बनाया। और इस संविधान को बचाना देश के सारे नागरिकों की दाईत्व है।
सभा को सम्बोधित करते हुए सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता मोहमद मुस्तफा आलम “मन्ना” ने कहा सभ्य समाज का निर्माण तब ही हो सकता है जब हमारे युव पढे-लिखे होंगे। अर्थिक रूप से मजबूत लोगों को चाहिये के कम से कम एक बच्चे को गोद लेकर पढ़ाई मे मदद करें।
इस अवसर पर उन छात्र और छात्रों को सम्मानित किया गया जिस मे मोहम्मद अफताब आलम,डाक्टर अली हसन, खालिद हुसैन, नेहाल अहमद आदी मौजूद थे।
बिहार के अरवल जिला के शाही मोहल्ला मे चलने वाला रह्बर कोचिंग पिछ्ले कई वर्षो से मुफ्त शिक्षा छात्रों को दे रही है। यहाँ आठवीं से दसवीं तक मुफ्त पढ़ाई की वैवास्थ है।