#WATCH Delhi: Staff at Hotel Lalit applaud the doctors working in Lok Nayak Hospital & GB Pant Hospital on #COVID19 duty, as a mark of gratitude for rendering services amid #CoronavirusLockdown. (Video source: Hotel Lalit) pic.twitter.com/oHSnbxhrSe
#WATCH Delhi: Staff at Hotel Lalit applaud the doctors working in Lok Nayak Hospital & GB Pant Hospital on #COVID19 duty, as a mark of gratitude for rendering services amid #CoronavirusLockdown. (Video source: Hotel Lalit) pic.twitter.com/oHSnbxhrSe
— ANI (@ANI) April 6, 2020
कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के सीएमओ डॉ. डेहरिया कोरोना की एक फोटो वायरल हुई थी। पांच दिन बाद जब वह कोरोना मरीजों का इलाज करके घर लौटे तो परिवार का जोखिम देखते हुए वह घर के बाहर से पत्नी-बच्चों से मिले। एक कप चाय पीकर लौट गए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोटो ट्वीट कर डॉ. डेहरिया का आभार जताया था। उन्होंने ट्वीट किया, मिलिए डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस चले गए। सीएम ने लिखा था डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों #CoronaWarriors को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है। शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट को 40 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, तकरीबन आठ हजार रि-ट्वीट किया जा चुका है।