VIDEO: कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों और हेल्थ स्टाफ का 5 स्टार होटल में तालियों से स्वागत

388
कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहे डाक्टर और हेल्थ स्टाफ इस समय योद्धा से कम नहीं माने जा रहे हैं। हर ओर उनके काम की चर्चा और सराहना हो रही है। लोग जहग-जगह डाक्टरों का सम्मान और स्वागत कर रहे हैं। नई दिल्ली के ललित होटल का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कोरोना का इजला करने वाले डाक्टर और हेल्थ स्टाफ का स्वागत तालियों के साथ किया गया। जैसे ही डाक्टर वहां पहुंचे होटल के कॉरिडोर में दोनों ओर कतार में होटल के कर्मचारी खड़े हो गए और तालियों से उनका स्वागत किया।

बता दें कि 30 मार्च को दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया कि कोरोन वायरस से पीड़ित मरीजों का इलाज करने वाले डाक्टर और देखभाल करने वाले कर्मचारियों को रूकने के लिए होटल की सुविधा दी जाएगी। जिससे इन लोगों को कहीं परेशानी का सामना ना करना पड़े। लोक नायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों को ललित होटल में रुकवाया गया है। इसका पूरा भुगतान दिल्ली सरकार करेगी।
डाक्टर की तस्वीर हुई थी वायरल : 

कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के  भोपाल जिले के सीएमओ डॉ. डेहरिया कोरोना की एक फोटो वायरल हुई थी।  पांच दिन बाद जब वह कोरोना मरीजों का इलाज करके घर लौटे तो परिवार का जोखिम देखते हुए वह घर के बाहर से पत्नी-बच्चों से मिले। एक कप चाय पीकर लौट गए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोटो ट्वीट कर डॉ. डेहरिया का आभार जताया था। उन्होंने ट्वीट किया, मिलिए डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के CMHO हैं। सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस चले गए।  सीएम ने लिखा था डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों #CoronaWarriors को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है। शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट को 40 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, तकरीबन आठ हजार रि-ट्वीट किया जा चुका है।