उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दारोगा द्वारा सब्जी की दुकानों को सरकारी गाड़ी से रौंदने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि शहर के घूरपुर बाजार में अस्थाई सब्जी मंडी में भीड़ देख दारोगा ने अपना आपा खो दिया और पुलिस की गाड़ी से जमीन पर लगी सब्जी की दुकानों को रौंद डाला।
दारोगा की सनक देख वहां अफरातफरी मच गई। दुकानदार और ग्राहक भागने लगे। इस बीच किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने आरोपित दरोगा को निलंबित कर दिया है।
घूरपुर में विगत कई माह पूर्व से तैनात दरोगा सुमित आनंद बुधवार की शाम घूरपुर बाजार में वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच दरोगा सुमित आनंद थाने की गाड़ी लेकर अस्थाई सब्जी मंडी पहुंच गए। सब्जी मंडी में लगी भीड़ देख दरोगा ने आपा खो दिया। सरकारी गाड़ी से आगे पीछे करते हुए दर्जनों सब्जी की दुकानों को रौंदना शुरू कर दिया।
यह देख लोग स्तब्ध रह गए और जान बचाकर भागने लगे। इस बीच कई सब्जी विक्रेता गाड़ी के नीचे आने से बाल-बाल बचे। इस घटना की किसी ने वीडियो बनाकर गुरुवार को वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।