ओवैसी ने कहा, ‘सरकार प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिल खत्म करके विपक्ष और सदस्य की आवाज दबाना चाहती है. सरकार पीठ दिखाकर भाग रही है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.’
नई दिल्ली:
लोकसभा सांसद (Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को संसद में Monsoon Session) शुरू होने के मौके पर सरकार पर कई मुद्दों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ‘देश में बहुत मुश्किल दौर चल रहा है. कोविड से इतने लोग मरे हैं. नौकरियां गई हैं. चीन अंदर घुस चुका है. हम चाहते हैं कि सरकार इसपर चर्चा करें.’ उन्होंने मॉनसून सत्र से प्रश्नकाल को हटाए जाने को लेकर कहा कि सरकार पीठ दिखाकर भाग रही है. ओवैसी ने कहा, ‘सरकार प्रश्नकाल और प्राइवेट मेंबर बिल खत्म करके विपक्ष और सदस्य की आवाज दबाना चाहती है. सरकार पीठ दिखाकर भाग रही है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.’ओवैसी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी बिल पास कराने के लिए मानसून सत्र थोड़ी न है. जनता का सवाल कैसे उठाएंगे? उन्होंने कहा कि ‘हम हर तरीके से सवाल पूछेंगे. जनता के मुद्दे उठाएंगे. सरकार को एक्सपोज़ करेंगे.’
AIMIM के प्रमुख ने चीन के साथ सीमा विवाद का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि ‘पीएम चीन का नाम लेने से क्यों डर रहे है? कोई कुछ नहीं बोल रहा है. पीएम देश को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने झूठ बोला कि कोई अंदर नही आया लेकिन 1000 किलोमीटर तक अंदर चीन की फौज आ गई है.’ उन्होंने कहा कि ‘सरकार को चीन के मामले पर माफी मांगनी चाहिए. हम सेना के साथ खड़े हैं.’
उन्होंने कोविड को भी लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने गलत लॉकडाउन किया और देश के हालात के लिए पीएम जिम्मेदार हैं, उन्होंने कहा था कि हम 18 दिनों में इसे खत्म कर लेंगे. ओवैसी ने कहा कि ‘सरकार अमेरिका से तुलना क्यों करती है? वहां बुजुर्गों की जनसंख्या अलग-अलग है. हालात अलग है. हमारे देश में गलत फैसलों की वजह से लोग मरे हैं.’