लाल क़िला पर हुए तिरंगा अपमान के विरोध में MLSM महाविद्यालय के छात्रों का प्रतिरोध मार्च।

953

आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय के प्रांगण से 72 गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में कथित किसानों और असामाजिक तत्वों के द्वारा भारत की राजधानी दिल्ली में राष्ट्र विरोधी घटना और तिरंगे के अपमान के विरुद्ध दरभंगा के महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस रैली में छात्र देश के गद्दारों को फांसी दो फांसी दो तिरंगा मेरी शान है दिल्ली मेरी जान है तिरंगे का अपमान राष्ट्र का अपमान है के नारों के साथ महाविद्यालय प्रांगण से छात्रों का दल विद्यापति चौक स्वतंत्रता सेनानी आचार्य सुरेंद्र झा सुमन जी की प्रतिमा से होते हुए आईटी चौराहा भोगेंद्र चौक तक प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए जहां आईटी चौराहा के पास छात्रों का दल एक सभा में परिणत हो गया । इस मार्च का मकसद यह दर्शाता था की देश एवं राष्ट्र के हित में तिरंगे झंडे के साथ कोई भी अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रों का यह भी कहना था कि देश के गद्दार राष्ट्र के किसानों को बदनाम कर रहे हैं और राष्ट्र की छवि धूमिल कर रहे हैं। यह बात 72 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुई घटनाओं से स्पष्ट है। छात्र यह भी मांग कर रहे थे कि ऐसे देश के गद्दारों को जो किसानों को बरगला रहे हैं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं उन्हें जनता के समक्ष लाया जाए और विधि सम्मत रूप से उसे फांसी दी जाए।
प्रतिरोध मार्च में मीडिया को संबोधित करते हुए चंदन कुमार कुशवाहा द्वारा कहा गया कि देश एवं राष्ट्र के विरुद्ध अपमान करने वाले को भारत सरकारजल्द से जल्द उन्हें चिन्हित कर फांसी की सजा दिया जाए।
मीडिया को संबोधित करते हुए आदर्श आनंद छात्रसंघ पूर्व महासचिव ने प्रशासन के आंदोलनकारियों के साथ सद्भावना पूर्ण व्यवहार और असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर कायराना तरीके से हमला काफी दुखद है। उनका कहना है कि ऐसे देश के गद्दारों और कायराना हरकत करने वाले को कड़ी से कड़ी शब्दों में निंदा सभी भारत वासियों द्वारा होनी चाहिए।

प्रतिरोध मार्च में सम्मिलित छात्रों में, रूद्रनंद महाराज, सुजीत कुमार पासवान, ओम राज, कृत संकल्प, विकास कुमार सिंह, अभिषेक कुमारझा, शंकर सिंह, मयंक कुमार वर्षा अरुण कुमार शाह, दिलीप कुमार मोहम्मद अरमान आदि कई छात्र इस रैली में शामिल हुए। छात्रों का यह भी कहना कहना है कि कि ऐसे देश के गद्दारों को पकड़े जाने तक और उन्हें सजा होने तक यह प्रतिरोध आंदोलन जारी रहेगा।।