परसौनी मुस्लिम टोला पहुंचा टीकाकरण एक्सप्रेस, सामुदायिक बैठक कर लोगों को किया गया जागरूक। टीका के प्रति दिखा उत्साह।

842

टीकाकरण एक्सप्रेस आज परसौनी मुस्लिम टोला पहुंचा, जिसकी अगुवाई बीएमसी यूनिसेफ आफताब आलम फार्मासिस्ट शैलेंद्र कुमार और अंशु कुमारी कर रही थी। कुछ लोगों में टीका के प्रति गलतफहमी थी इस भ्रांति को दूर करने के लिए मस्जिद के इमाम साहब बसिरुद्दीन और मुखिया जी मोहम्मद अफरोज के प्रयास से बीएमसी यूनिसेफ की आफताब आलम के द्वारा एक सामुदायिक बैठक की गई, जिनकी अध्यक्षता मोहम्मद नौशाद आलम ने किया मुखिया के द्वारा लोगों को टीका के संदर्भ में बताते हुए कहा कि कोविशील्ड टिका की मान्यता सऊदी अरब ने भी दिया है, इमाम साहब के द्वारा जानकारी दी गई कि विभिन्न मूसलीम एदारा से भी टीका के लिए अपील निकला है, यह टिका बिल्कुल सुरक्षित है लोगों के मन में चल रहे कुछ सवाल का भी जवाब इमाम साहब और मुखिया जी के द्वारा दिया गया।
टीका की शुरुआत मौलाना बशीर उद्दीन साहब और मुखिया अफ़रोज़ जी से किया गया। टीका लेने वालों में गांव के प्रभावशाली व्यक्ति मोहम्मद जफिर, अबुल हसन, मोहम्मद जुनेद, नजाम मुन्ना, नकी अहमद, महिलाओं भी बढ़ चढ़के हिस्सा लिया जिसमें सईदा खातून, मोसीमा खातून, नूरजहां, कैसर जहां, ने टिका लिया इमाम साहब के द्वारा लोगों में अपील भी की गई। उन्होंने कहा के टीका बिल्कुल सुरक्षित है और आप सभी लोग टिका ले टीकाकरण सत्र पर सेविका अकीला बेगम, आशा शबाना खातून, वार्ड सदस्य, सुनील कुमार चौधरी, आराधना झा, अन्य लोग उपस्थित थे।