विद्युत आपूर्त को लेकर प्रखंड कार्यालय पर शुरू हुआ आमरन अनशन ।

657

अनियमित विद्युत आपूर्ति और छौड़ाही को टाउन फीडर से जोड़ने को लेकर प्रखंड कार्यालय पर शुरू हुआ आमरन अनशन ।

छौड़ाही।आदर्श प्रखंड मुख्यालय मुख्य द्वार पर राजद के युवा नेता सतीश कुमार के नेतृत्व में छौड़ाही बाजार एवं प्रखंड मुख्यालय में विद्युत आपूर्ति को लेकर अनिश्चितकालीन आमरन अनशन के साथ धरने पर बैठ गये.राजद नेता श्री कुमार और छेत्र के जाने माने युवा समाजसेवी दानिश आलम ने बताया कि छौड़ाही के साथ सौतेला व्यवहार अभी तक मिटा नहीं है,जबकि पावर हाउस छौड़ाही में बन चुका है.पावर हाउस शुरू होने के बावजूद क्षेत्र के 10 पंचायतों में एक पंचायत मंझौल से चार गढ़पुरा और पांच खोदावंदपुर कार्यपालक अभियंता के द्वारा संचालित होता है.कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर यदि कार्यपालक अभियंता को फोन किया जाता है या तो फोन रिसीव नहीं करते अथवा मोबाइल फोन बंद कर लेते हैं.आखिर बिजली उपभोक्ता क्या करे।उन लोगों ने कहा कि इतना ही नहीं जब छौड़ाही के लोगों को टाउन फीडर के लिये रखा गया,और बिजली बिल भी लगता है,लेकिन उसके मुताबिक सुविधा प्रदान नहीं किया जाता है.विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ऐजनी मालपुर सहित क्षेत्र में कई घटना हुई है,लेकिन अभी तक मृतक परिवार को लाभ नहीं मिल सका है.यहां पर स्थायी कार्यपालक अभियंता होना अनिवार्य है,और तीन भागों से बिजली आपूर्ति के वजाय छौड़ाही से ही क्यों नहीं उपभोक्ता को सारी सुविधा प्रदान किया जाता है.राजद महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी ने एकंबा पंचायत के महादलित मल्लिक मोहल्ले में विद्युत समस्या को लेकर सवाल उठाया कि सरकार महादलित के लिये हमेशा विकास की बात करती है,लेकिन उसके साथ नाइंसाफी हो रहा है.उन्होंने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता.हमलोग तबतक धरना पर बैठे रहेंगे जबतक छौड़ाही में स्थायी रूप से बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता बहाल ना हो जाय, टाउन फीडर से छौड़ाही बाजार एवं प्रखंड मुख्यालय को नही जोड़ा जायेगा,बिजली बिल में सुधार जैसी कई समस्याएं जिस पर अविलंब हमलोग विद्युत विभाग से सुधार करने की मांग करते हैं.विद्युत विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी देते बताया कि सारी समस्याओं से हमलोग अवगत हैं.इसके बारे में विभाग को पटना लिखित दिया गया है.वहां से आदेश आते ही सिस्टम सही हो जायेगा.छौड़ाही को टाउन फीडर से जोड़ने के संबंध में जानकारी देते हुये विधुत कार्यपालक अभियंता खोदावंदपुर ने बताया कि दो दिनों में यह काम कर लिया जायेगा,लेकिन उससे कोई फायदा नहीं है.विद्युत सुविधा सबको समान रूप से मिल रहा है.20 घंटे से ऊपर बिजली मिलती है.आमरन अनशन में समाजसेवी लखन रजक, दीपक यादव,फैजान आलम,मिथुन पासवान समेत अन्य लोग शामिल थे.

(फोटोःछौड़ाही प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर आमरन अनशन में शामिल लोग)