प्रसिद्ध उगना महादेव शिवालय भैरवा, कपिलेश्वर में महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

874

प्रसिद्ध उगना महादेव शिवालय भैरवा, कपिलेश्वर में महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मधुबनी बिस्फी।

बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध उगना महादेव शिवालय भैरवा, सिमरेश्वर नाथ महादेव मंदिर सिमरी, राघवेश्वर नाथ महादेव मंदिर ईटहर, शिव दुर्गा मंदिर परसौनी, भूतनाथ महादेव मंदिर , सिमरी, रघौली, धजवा, सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने शुक्रवार की सुबह से ही पूजा अर्चना किया. सुबह होते ही श्रद्धालुओं की कतार लंबी लग गई. प्रशासन के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उगना महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना किया गया. उगना महादेव मंदिर भैरवा पर विशेष व्यवस्था की गई थी. मंदिर कमेटी की ओर से शिव विवाहोत्सव के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.वहीं धार्मिक अनुष्ठान पर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन ने बताया कि कबि कोकिल विद्यापति के द्वारा पूजित उगना महादेव पर महाशिवरात्रि के मौके पर दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। शिव श्रद्धालुओं के द्वारा शिवलिंग पर फूल, बेलपत्र, भांग, धतूर, गाय दूध, अक्षत, मधु, सनी पत्र, पंचामृत के साथ जल अर्पण किया। वही भगवान शंकर एवं माता पार्वती का विवाह एवं भजन कीर्तन के साथ झांकी भी नििकल गई. मंदिरों एवं चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे इस मौके पर. बीडीओ मनोज कुमार, सीओ निलेश कुमार,थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार, राज किशोर पंडित एवं विकास कुमार ने शांतिपूर्ण जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरी तरह चौकस थे।