योगी सरकार का बड़ा ऐलान : अब UP में 5 रुपये में गरीबों को मिलेगा भरपेट भोजन

568

राज्‍य की सत्‍ता में आने के बाद से ताबड़तोड़ फैसले ले रहे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक बड़ी घोषणा करते हुए अन्‍नपूर्णा योजना को जल्‍दी ही पूरे प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है. बुधवार शाम को मुख्‍यमंत्री ने देर शाम एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसमें एक विज्ञापन के साथ यह हेडिंग दी गई कि 5 रुपये में भरपेट भोजन की व्‍यवस्‍था करेगी सरकार. इसके साथ ही एक पोस्‍टर साझा किया गया है. उसमें कहा गया है, ”ताकि भूखे पेट न रह जाए कोई नागरिक, इसलिए पांच रुपये में गरीबों के लिए भरपेट भोजन की व्‍यवस्‍था करेगी सरकार. जल्‍द ही पूरे प्रदेश में खोले जाएंगे अन्‍नपूर्णा

सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार की इस योजना में सुबह नाश्‍ता, दिन का खान और रात का भोजन शामिल होगा. सुबह नाश्‍ते में दलिया, इडली-सांभर, पकौड़ा और चाय-पकोड़ा इन भोजनालयों में मिलेगा तो खाने में रोटी, मौसमी सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेगा.

सूत्रों के मुताबिक शुरुआती चरण में प्रदेश के पांच महानगरों में इन अन्‍नपूर्णा कैंटीन को खोले जाने की योजना है. पहले चरण में फिलहाल यह योजना कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद और वाराणसी में लागू किए जाने की तैयारी की गई है. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. सूत्रों का यह भी कहना है कि इन कैंटीनों को ऐसी जगह खोला जाएगा जहां गरीब और मेहनतकश लोगों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा होती है. उल्‍लेखनीय है कि तमिलनाडु और मध्‍य प्रदेश में इस तरह की योजनाएं लोकप्रिय हो रही हैं. तमिलनाडु की ‘अम्‍मा कैंटीन’ तो काफी मशहूर है.