दिल्‍ली : तुगलकाबाद के पुल प्रहलादपुर इलाके में गैस लीक, 300 से भी ज्‍यादा स्‍कूली छात्राएं अस्‍पताल में भर्ती

1007

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्‍ली के तुगलकाबाद के पुल प्रहलादपुर में गैस लीक होने से 300 से भी अधिक स्‍कूली छात्राओं को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी छात्राएं रानी लक्ष्‍मी सर्वोदय कन्‍या विद्यालय की हैं. बेहोश हुए सभी बच्चियों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे स्‍कूल को खाली करा लिया गया है. 100 से अधिक बच्चियों को स्‍कूल से निकाला गया है. तीन अलग-अलग अस्‍पतालों में बच्चियों को भर्ती कराया गया है. अस्‍पताल के मुताबिक सभी छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है. इनका हाल जानने के लिए उपराज्‍यपाल अनिल बैजल अस्‍पताल पहुंचे.

दरअसल जब यह घटना हुई तब कक्षाएं चल रही थीं और बच्‍चों ने सांस लेने में दिक्‍कत की बात कही. स्‍कूल की वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि गैस लीक होने की वजह से कुछ बच्‍चों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की. स्‍कूल के पास स्थित कंटेनर डिपो से गैस के लीकेज होने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है. मौके पर पुलिस और बचाव दल उपस्थित हैं. राहत कार्य पूरे जोर-शोर से चल रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक तुगलकाबाद के कस्‍टम इलाके में यह घटना घटी. कंटेनर डिपो से गैस लीक होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया जा रहा है. दिल्‍ली फायर सर्विस के अधिकारियों को सबेरे करीब 7:35 मिनट पर घटना के बारे में सूचित किया गया. फायर विभाग का कहना है कि हालांकि गैस लीक होने की वजह का अभी तक कारण स्‍पष्‍ट नहीं है लेकिन इसको नियंत्रित करने के लिए सात टीमें वहां भेजी गई हैं.

दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह अस्‍पताल जाएंगे और उन्‍होंने कुछ बच्‍चों से फोन पर बात की है. उन्‍होंने कहा, ”मैंने डीएम से मामले की जांच के लिए कहा है…डॉक्‍टरों ने भी बताया कि कोई समस्‍या नहीं है.’