नोटबंदी के बाद कितने पुराने नोट जमा हुए? RBI गवर्नर ने कहा- जारी है गिनती

652

नोटबंदी को लेकर आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा कि इससे आखिर सरकार के पास कितने रुपये पुराने नोट के रूप में आए. लेकिन इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि फिलहाल इसका जवाब ना तो सरकार के पास है और ना ही रिजर्व बैंक इसकी जानकारी दे सकता है.

जारी है पुराने नोटों की गिनती

बुधवार को जब रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल संसद की वित्त मामलों की स्थाई समिति के सामने पेश हुए तो ज्यादातर सदस्यों ने उनसे यही सवाल पूछा कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक के पास कितने रुपये आए. उर्जित पटेल ने सदस्यों को बताया कि नोटबंदी के समय 17.7 लाख करोड़ रुपये की मुद्रा बाजार में थी जिसमें से ज्यादातर 500 और 1000 रुपए के नोट थे. लेकिन इसमें से कितना रुपया पुराने नोट के रूप वापस आ चुका है, इस सवाल पर उर्जित पटेल ने गोलमोल जवाब दिया.

नेपाल से अभी भी आ रहे हैं पुराने नोट

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पुराने नोट आने का सिलसिला अभी भी जारी है और गिनती अभी पूरी नहीं हुई है. सदस्यों के सवाल पर उर्जित पटेल ने कहा की नेपाल और भूटान से पुराने भारतीय नोट अभी भी आ रहे हैं और हाल में ही कॉपरेटिव बैंक को फिर से पुराने नोट जमा करने की अनुमति दी गई थी. उन्होंने कहा कि इतने पुराने नोट को गिनना आसान काम नहीं है. उन्होंने बताया कि नोटों को तेजी से गिनने के लिए कर्मचारी रात-दिन काम कर रहे हैं और इसके लिए अत्याधुनिक नई मशीनें भी खरीदी गई हैं.

कब तक पूरा होगा नोट गिनने का काम?

जब स्थाई समिति के सदस्यों ने जानना चाहा कि नोट गिनने का काम कब तक पूरा हो जाएगा तो उर्जित पटेल ने कहा कि इस बारे में ठीक-ठीक अभी नहीं कहा जा सकता. समिति के कुछ सदस्यों ने उर्जित पटेल से यह भी जानना चाहता कि सुप्रीम कोर्ट ने पुराने नोट दोबारा जमा किए जाने का मौका देने के बारे में सरकार से जो सवाल पूछा है, उसमें रिजर्व बैंक की राय क्या है. लेकिन इस सवाल पर भी उर्जित पटेल ने कोई साफ जवाब नहीं दिया.

नहीं बताए गए 12 बकाएदारों के नाम

समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने शिकायत की और कहा कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में अभी तक नोटों की कमी है और बैंकों से अभी तक पुराना नोट रिजर्व बैंक तक नहीं पहुंचा है. उन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर से यह भी जानना चाहा कि जिन 12 लोगों के पास बैंकों का सबसे ज्यादा पैसा डूबा हुआ है, उनका नाम बताया जाए. लेकिन रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि बैंकिंग के नियमों के तहत बकाएदारों के नाम इस तरह से घोषित नहीं किए जा सकते.

क्रिप्टो करेंसी भारत में गैर कानूनी

स्थाई समिति की बैठक में बिटकॉइन का मामला जोर-शोर से उठा और कई सदस्यों ने सवाल उठाया कि अगर यह करेंसी भारत में गैर कानूनी है तो इसका ऐड एक अंग्रेजी अखबार में प्रमुखता से कैसे छप गया. इस पर उर्जित पटेल ने सफाई दी की रिजर्व बैंक पहले ही कह चुका है कि क्रिप्टो करेंसी भारत में गैर कानूनी है. सदस्यों ने मांग की कि इस बारे में FIR दर्ज कराई जाए.