रिलायंस जियो 4 जी का सस्ता फोन लेना चाहते हैं सबसे पहले तो कर लें यह उपाय

708

नई दिल्ली: रिलायंस ने अपने जियो 4 जी को जैसे ही बाजार में उतारा तहलका मच गया. कई अन्य कंपनियों ने जियो पर कई तरह के आरोप लगाए और मामला ट्रायबुनल से लेकर कोर्ट तक पहुंच गया. अब करीब 9 महीने बाद एक बार फिर से रिलायंस जियो 4 जी ने बाजार में हलचल पैदा कर दी है. रिलायंस ने शुक्रवार को दुनिया का सबसे सस्ता 4जी फीचर फोन लॉन्च किया है. कंपनी जियो  फोन को बिल्कुल मुफ्त में दे रही है. यह अलग बात है कि सिक्योरिटी के रूप में 1,500 रुपये जमा कराने होंगे जिन्हें 3 साल बाद फोन को वापस करके लिया जा सकता है. वहीं अब रिलायंस ने अपने जियो फोन की प्री-बुकिंग की शुरुआत कर दी है. कंपनी की वेबसाइट के अनुनसार कंपनी ने ग्राहकों के डिटेल लेना शुरू कर दिए हैं.

वेबसाइट पर जाकर यह पता चलता है कि जियो फोन के लिए jio.com पर एक नए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई  है. यहां पर नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी मांगी जा रही है. इसके बाद एक धन्यवाद मैसेज आ रहा है. इस रजिस्ट्रेशन के जरिए कंपनी लगातार फोन पर अपडेट भेजने की बात कह रही है.  जानकारी के लिए बता दें कि लॉन्चिंग के साथ ही रिलायंस ने कहा कि 24 अगस्त से प्री बुकिंग की जाएगी और 15 अगस्त से ट्रायल शुरू होगा.

मुकेश अंबानी ने बहुप्रतीक्षित रिलायंस Jio फीचर फोन लांच किया
बता दें कि मुकेश अंबानी ने बहुप्रतीक्षित रिलायंस Jio फीचर फोन लांच कर दिया है. उन्‍होंने इसको ‘इंटेलीजेंट फीचर फोन’ कहा है. यह 22 भाषाओं में सपोर्ट करेगा. इसमें 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और साथ में फ्री वॉयस कॉल भी मिलेगी. कहा जा रहा है कि जिस 153 रुपये में यह डाटा दिया जा रहा है, उसके लिए बाजार में 4000 रुपये खर्च करने होते. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि भारत में 50 करोड़ की आबादी फीचर फोन यूज करती है. इनकी पहुंच से स्‍मार्टफोन दूर है. लोग 2G से ज्‍यादा 4G स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल करते हैं. मुकेश अंबानी ने अपने एजीएम स्‍पीच में कहा कि इंट्री लेवल पर 3000 से 4500 रुपये की कीमत में स्‍मार्टफोन है जो करोड़ों लोगों की पहुंच से बाहर है.

ये भी पढ़ें
‘JIO रे बाहुबली…’ जियो के फीचर फोन पर भी छा गया ‘बाहुबली’
मुकेश अंबानी बोले- रिलायंस जियो फोन की कीमत 0 रुपये, लेकिन आपको … खास बातें

जियो फोन (Jio Phone) लॉन्च, 153 रुपये में अनलिमिटेड डाटा, कॉल मुफ्त, 24 अगस्त से प्री बुकिंग

Feature Phone की खास बातें-
इस फीचर फोन में कम्‍पैक्‍ट डिजाइन, 4वे नेवीगेशन, एसडी कार्ड स्‍लॉट जैसी कई सुविधाएं हैं. कुछ खास सहूलियतों पर एक नजर :

  1. अल्‍फान्‍यूमेरिक की पैड
  2. 4 वे नेविगेशन
  3. कम्‍पैक्‍ट डिजाइन
  4. 2.4″ QVGA डिस्‍प्‍ले
  5. बैटरी एंड चार्जर
  6. SD कार्ड स्‍लॉट
  7. कैमरा
  8. माइक्रोफोन और स्‍पीकर
  9. हेडफोन जैक
  10. कॉल हिस्‍ट्री
  11. फोन कॉनटैक्‍ट
  12. रिंगटोन
  13. टॉर्च लाइट
  14. एफ एम रेडियो