भाई-बहन रखें ध्यान-रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सिर्फ 2 घंटे है शुभ मुहूर्त

911

पंडितों के अनुसार चंद्रग्रहण से नौ घंटे पहले सूतक लग जाता है. सूतक लगने से कुछ देर पहले तक भद्रा प्रभावकारी रहेगी. भद्रा और सूतक के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. इसका मतलब है कि भद्रा समाप्त होने सूतक शुरू होने के बीच का कुछ समय ही आपके लिए राखी बांधने के लिए शुभ है.
7 अगस्त की सुबह 11.07 बजे से बाद दोपहर 1.50 बजे तक रक्षा बंधन हेतु शुभ समय है. इसी दिन चंद्र ग्रहण भी होगा जो रात्रि 10.52 से शुरू होकर 12.22 तक रहेगा. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पूर्व सूतक लग जाएगा. इससे पहले भद्रा का प्रभाव रहेगा. चंद्रग्रहण पूर्ण नहीं होगा बल्कि खंडग्रास होगा. पंडितों के अनुसार भद्रा योग और सूतक में राखी नहीं बांधनी चाहिए.