JDU में कलह: शरद गुट ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया, पार्टी ने लालू की रैली में जाने से रोका

410

नई दिल्ली: शरद यादव के नेतृत्व वाले जदयू गुट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग (ईसी) का रुख करते हुए दावा किया कि वह ”असल” पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं और राष्ट्रीय परिषद के ज्यादातर सदस्य उनके साथ हैं. जदयू के यादव को पत्र लिखे जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. इस कड़ी में शरद यादव के वकीलों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर दावा किया कि वह पार्टी के संस्‍थापक सदस्‍यों में से एक हैं. लिहाजा इसके सिंबल पर उनका दावा है.

इस मामले में शरद गुट के करीबी और पूर्व महासचिव अरुण श्रीवास्‍तव ने कहा, ”हमारे वकील चुनाव आयोग गए. उन्‍होंने चुनाव आयोग से ये कहा कि जिन लोगों ने जेडीयू की स्‍थापना की थी, वही लोग शरद यादव के नेतृत्‍व में जदयू के असली हकदार हैं.” उन्‍होंने यह भी कहा, ”हमने ये दावा पेश किया है चुनाव आयोग के सामने कि 14 राज्‍य यूनिटें हमारे साथ हैं…ज्‍यादातर राज्‍यों के अध्‍यक्ष हमारे साथ हैं इसलिए जदयू हमारी है, हमारी ही रहेगी.”

इसके साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट हो गया कि शरद यादव के साथ ही इस गुट के अली अनवर, अरुण श्रीवास्‍वत और रमई राम 27 अगस्‍त को होने वाली लालू प्रसाद यादव की रैली में भाग लेंगे. इससे पहले जदयू ने अपने पत्र में शरद यादव से रविवार को पटना में होने वाली राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की रैली में शामिल नहीं होने के लिए कहा था.

यह भी कहा गया था कि यदि वह इसमें शामिल होते हैं तो वह ”पार्टी के सिद्धांतों” के खिलाफ काम करेंगे. अपने महासचिव केसी त्यागी द्वारा यादव को भेजे एक राजनीतिक संदेश में कहा गया है कि इसका मतलब यह होगा कि वह स्वेच्छा से पार्टी छोड़ रहे हैं. यादव ने इससे पहले कहा था कि वह राजद की रैली में शामिल होंगे और शनिवार को पटना के लिए रवाना होंगे.