सृजन महाघोटाले में सुशील मोदी की चचेरी बहन रेखा मोदी को करोड़ों का भुगतान!

613

पटना । बिहार में जब से सृजन घोटाला उजागर हुआ है तब से हर व्यक्ति की दिलचस्पी केवल एक बात को लेकर है कि इस पूरे घोटाले में कौन-कौन राजनेता फंसेंगे? अभी तक राजनेताओं में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व सांसद शाहनवाज़ हुसैन, झारखंड के सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा से अब निलंबित किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी के दीपक वर्मा के नाम सामने आए हैं।

इनके प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सृजन या उसके संचालक मनोरमा देवी या उनके बेटे अमित कुमार और उनकी पत्नी प्रिया से संबंध रहे। ताज़ा खुलासे में रेखा मोदी का नाम सामने आया हैं।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की चचेरी बहन हैं रेखा मोदी

रेखा मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की चचेरी बहन हैं। हालांकि दोनों के बीच हाल के वर्षों में कभी मधुर संबंध नहीं रहे लेकिन सुशील मोदी को बिहार की सता में 2005 से रेखा मोदी के कारण कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा। रेखा मोदी के ऊपर लगे आरोपों के कारण फ़ज़ीहत का सामना करना पड़ा है।

 

जांच एजेंसियों को सृजन के खाते से भुगतान कर बहुत बड़ी मात्रा में आभूषण ख़ासकर हीरे की ख़रीदारी के सबूत मिले। ये हीरे के आभूषण राजनेताओं और अधिकारियों के परिवारवालों को गिफ़्ट दिया जाता था लेकिन इस जांच में पता चला कि पटना के जिस ज्वेलर्स को हीरे के ख़रीदारी का भुगतान सृजन ने कभी सीधे या अधिकांश समय रेखा मोदी के एक-एक कंपनी के माध्यम से किया।

जालान जेम्स के मालिक रवि जालान ने पूछताछ में इस बात को माना भी हैं कि उन्हें भुगतान रेखा मोदी ने ही कई बार किया।

हालांकि रेखा मोदी फ़िलहाल ग़ायब हैं। उनके पटना स्थित घर पर कोई उनका ठिकाना नहीं बता रहा लेकिन मनोरमा देवी से उनके मधुर संबंध जगज़ाहिर हैं। निश्चित रूप से इस आधार पर आने वाले दिनों में सुशील मोदी पर राजद का हमला और तेज़ होगा।