टीम इंडिया को बड़ा झटका, पांचवां वनडे और टी20 मैच नहीं खेलेंगे धवन

466

श्रीलंका के खिलाफ पांचवे वनडे से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन अपनी बीमार मां को देखने के लिए रविवार को स्वदेश लौटेंगे. बीसीसीआई के मुताबिक शिखर धवन की मां बीमार हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और वह तेजी से सुधार कर रही हैं.

शिखर धवन अभी भारतीय टीम के साथ श्रीलंका में वनडे सीरीज खेल रहे हैं. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे है. वह रविवार को ही पांचवां और अंतिम वनडे मैच खेलेगी. इसके बाद उसे एक टी20 मैच भी खेलना है.

इसका मतलब है शिखर धवन अंतिम वनडे और एकमात्र टी20 मैच में नहीं खेल सकेंगे. बीसीसीआई की चयन समिति ने धवन की जगह किसी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है. टी20 मैच 6 सितम्बर को खेला जाएगा.

अगर श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में शिखर धवन नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है. अजिंक्य रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में एक मैच भी नहीं खेला है. ऐसे में शिखर धवन की गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को वनडे टीम में मौका मिल सकता है.