योगी सरकार की ओर जारी साल 2018 के लिए कलैंडर में मिली ताजमहल को जगह

543

लखनऊ: ताजमहल   पर उठे बवाल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है. यूपी सरकार की ओर से अब एक कैलेंडर जारी किया गया है जिसमें ताजमहल को प्रमुखता से जगह दी गई. यह कैलेंडर साल 2018 के लिए जारी किया गया है. इसमें जुलाई के महीने वाले पेज पर ताजमहल को जगह दी गई है साथ ही पीएम योगी और सीएम योगी की भी तस्वीर है. गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से एक बुकलेट जारी की गई जिसमें ताजमहल को नहीं जगह नहीं मिली थी इसके बाद इस पर विवाद शुरू हो गया तभी सरधना से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने भी इसको लेकर विवादित बयान दे दिया. इसके बाद बीजेपी इस मामले को लेकर बैकफुट पर नजर आई. 17 वीं में बनाई गई इस खूबसूरत इमारत को युनेस्को में भी जगह दी गई है. पिछले 12 महीने में 69 लाख देसी-विदेशी सैलानी इसे देखने आए हैं और राज्य सरकार को 27 करोड़ का राजस्व मिला है.

यूपी सरकार की ओर जारी किए इस बार के कैलेंडर में बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा जैसी इमारतों को जगह नहीं मिली है. इससे पहले के कैलेंडरों में इन इमारतों को प्रमुखता से जगह दी जाती रही है.