बिहार सरकार का एक्शन ‘दहेज’ लिया तो जाएगी नौकरी

584

अगर आप सरकारी नौकरी में हैं, और शादी में दहेज लेने का मन बना रहे हैं तो जनाब जरा सावधान हो जाएं। नही तो अच्छी खासी सरकारी नौकरी से हाथ धो बैठेंगे। क्योंकि दहेज के आरोप में सरकार आपको तुरंत नौकरी से बर्खास्त कर देगी। जी हां- राज्य सरकार दहेजबंदी और बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर काफी सख्ती नियम करने जा रही है।

बिहार सरकार की सेवा में जगह पाने वाले सभी कर्मियों को पहले से ही यह शपथ पत्र देना होता है कि वे दहेज मुक्त शादी करेंगे। लेकिन अब तक इस नियम को सख्ती से लागू नहीं कराया जा रहा था। नीतीश सरकार ने इसे प्राथमिकता में शामिल करते हुए इन मामलों में शिकायत मिलने पर नौकरी से बर्खास्त करने का फैसला लिया है।
इस ममाले में एजेंसी महिला विकास निगम द्वारा सभी विभागों एवं जिला प्रशासन को पत्र लिखकर निर्देश दिया जाएगा कि वे सरकारी सेवा में आने वाले कर्मियों से शपथ पत्र लेने के साथ इस पर सख्त नजर रखें। अगर किसी सरकारी कर्मी के खिलाफ कोई शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें। इतना ही नहीं अगर कोई पंडित या मौलवी या धर्मगुरु बाल विवाह कराएंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।